सूरत में 15 किमी लंबी ऐतिहासिक मानव श्रृंखला बनाई गई। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया गया। करीब 30 ब्लॉकों में मानव शृंखला बनायी गयी। पीएम नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को सूरत आ रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन के मौके पर स्वच्छता -स्वास्थ संबंधित विभिन्न संदेशों की तख्तियां लेकर मानव शृंखला बनायी गयी।

सूरत में ‘क्लीन सिटी’, ‘ग्रीन सिटी’ और ‘सेफ सिटी’ के संदेश के साथ एक अनोखी ‘मानव श्रृंखला’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सी.आर. पाटिल, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, सूरत पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर, सूरत जिला कलेक्टर आयुष ओक और सूरत नगर आयुक्त शालिनी अग्रवाल उपस्थित थे। 

मानव शृंखला में शहर के 43 स्कूल और 22 कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगे बैंड लेकर मानव शृंखला बनायी और ‘क्लीन सिटी’, ‘ग्रीन सिटी’ और ‘सेफ सिटी’ का संदेश दिया। कार्यक्रम स्थल पर छात्रों की सुरक्षा के साथ-साथ मोबाइल टॉयलेट, चिकित्सा एवं पेयजल सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी थी।

You missed